लखनऊ डेस्क/ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर सवाल खड़े करते हुए इसे किसानों का अपमान बताया। बसपा की मुखिया ने कहा कि गरीबों को हर महीने 500 रुपए और प्रतिदिन करीब 17 रुपए देना मेहनतकश किसानों के साथ धोखा है।
मायावती ने एक बयान जारी कर कहा कि इस योजना के तहत कुछ गरीब किसानों को 500 रुपए हर महीने और करीब 17 रुपये प्रतिदिन देने की व्यवस्था की गई है। यह किसानों की मेहनत का सम्मान नहीं बल्कि अपमान है।
मायावती ने कहा कि यह योजना भी नोटबंदी व जीएसटी की तरह अपरिपक्वता से लागू की गई है जो कि भाजपा सरकारों की छोटी सोच को दिखाता है। चुनाव के समय इस तरह की योजनाओं को लागू करना जनता के साथ एक छलावा है।
बसपा अध्यक्ष ने कहा, किसान समाज सबसे पहले अपनी फसल का लाभकारी मूल्य चाहता है, लेकिन भाजपा इस वायदे को पूरा करने में असफल रही है।