Sports, हिंदी न्यूज़

टी-20 विश्व कप के स्थगन के पीछे अख्तर ने बीसीसीआई को ठहराया जिम्मेदार

टी-20 विश्व कप के स्थगन के पीछे अख्तर ने बीसीसीआई को ठहराया जिम्मेदार

स्पोर्ट्स डेस्क/ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टी-20 विश्व कप के स्थगित हो जाने के पीछे बीसीसीआई को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि भारतीय बोर्ड ने आईपीएल के कारण विश्व कप को स्थगित करवाया। अख्तर ने साथ ही कहा कि एशिया कप भी हो सकता था। अख्तर ने कहा, एशिया कप निश्चित तौर पर हो सकता था। भारत और पाकिस्तान के लिए यह एक दूसरे के खिलाफ खेलने का शानदार मौका था। इसके पीछे कई कारण है। मैं इसमें जाना नहीं चाहता।

अख्तर ने कहा, टी-20 विश्व कप भी हो सकता था लेकिन मैंने पहले ही कहा था कि वह इसे होने नहीं देंगे। आईपीएल को नुकसान नहीं होने देना चाहिए, विश्व कप को भाड़ में जाने दो। आईसीसी ने कोविड-19 के कारण आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया है। इसी कारण आईपीएल की मेजबानी के रास्ते खुल गए हैं जो कोविड-19 के कारण अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है।

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने आधिकारिक तौर पर इसी महीने की शुरुआत में एशिया कप-2020 के रद्द करने का ऐलान किया था। इससे एक दिन पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की जानकार दे दी थी। अख्तर ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 2008 में हुए टेस्ट मैच का उदाहरण दिया जिसमें भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंडस को टिप्पणी कसी थी। इस प्रकरण को मंकीगेट के नाम से जाना गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *