Business, हिंदी न्यूज़

ट्राई का प्रसारण, केबल सेवाओं के लिये नई व्यवस्था की समयसीमा एक फरवरी से आगे बढ़ाने से इनकार

ट्राई का प्रसारण, केबल सेवाओं के लिये नई व्यवस्था की समयसीमा एक फरवरी से आगे बढ़ाने से इनकार

नई दिल्ली डेस्क/ दूरसंचार नियामक ट्राई ने प्रसारण और केबल सेवाओं के लिए नयी व्यवस्था में जाने के लिए तय समयसीमा को एक फरवरी से आगे बढ़ाने से बृहस्पतिवार को इनकार किया है। साथ ही कहा कि सेवा प्रदाताओं की ओर से भरोसा दिया गया है कि उपभोक्ताओं के लिये उनकी पसंद के चैनल चुनने से जुड़ा कार्य “पूरे जोरों पर है।”

ट्राई ने बयान में कहा, “प्राधिकरण की जानकारी में आया है कि कुछ अफवाहें और गलत सूचनाएं फैलाई जा रही है कि उपभोक्ताओं से उनकी पसंद के चैनल जानने के लिए दिए गए समय को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। प्राधिकरण इस बात को दोहराना चाहता है कि विकल्प चुनने का काम तेजी से चलने के कारण और सेवा प्रदाताओं के आश्वासन के बाद समयसीमा को आगे बढ़ाने के कोई कारण नहीं है।”

ट्राई ने कहा कि उपभोक्ताओं से उनकी पसंद के चैनल चुनने से जुड़ा काम “ठीक तरह” से आगे बढ़ रहा है और करीब 40 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने पहले ही अपने विकल्प चुन लिए हैं।

नियामक ने बयान में कहा, “सेवा प्रदाताओं ने भरोसा दिया है कि ग्राहकों के विकल्प चुनने का काम पूरे जोरों पर है और वे 31 जनवरी 2019 तक अपने सभी ग्राहकों को विकल्प देने के लिये सभी जरूरी कदम उठा लेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *