नयी दिल्ली डेस्क/ ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर मोदी सरकार पर कई आरोप लगाये हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव ने कहा कि मोदी सरकार यूनिफार्म सिविल कोड लाकर देश को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। ट्रिपल तलाक पर सरकार का विरोध गलत है।’
महासचिव ने मौजूदा केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिस अमेरिका की यहां जय की जाती है, वहां भी अलग-अलग स्टेट का अपना पर्सनल लॉ है, अलग-अलग आइडेंटिटी है। उन्होंने कहा वैसे हमारी सरकार हर काम में अमेरिका की पॉलिसी को फॉलो करती है तो इस मुद्दे पर सरकार क्यों नहीं देख रही है।
मौलाना रहमानी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की तारीफ करते हुए कहा वह बड़े दिल के आदमी थे। इसलिए उन्होंने अलग-अलग ट्राइब्स के लिए संविधान में अलग-अलग प्रावधान रखवाया है। मौलाना रहमानी ने कहा ट्रिपल तलाक पर सरकार का विरोध गलत है। हम तीन तलाक पर आयोग का हम बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से सरहद तो संभाल नहीं पा रहे हैं। पहले दुश्मनों से निपटे मोदी सरकार और अंदर दुश्मन न बनाएं।