रॉबर्ट्सगंज डेस्क/ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि पिछली बार ये चायवाला बनकर आए थे लेकिन अबकी बार अपना नाम बदल दिया है। इस बार चौकीदार बनकर आए हैं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को राबर्ट्सगंज में सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे थे।उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में ठोको नीति चलाने वाले लोग भी हैं।
पिछले पांच सालों तक इन्होंने जनता को कड़वी चाय पिलाई। इनकी चाय के चक्कर में लोग फंस गए थे लेकिन अबकी बार जनता धोखा नहीं खाएगी। यही लोग इनकी चौकी छीनेंगे और उप्र से ही देश को नया पीएम मिलेगा। इसीलिए देश से चौकीदार को हटाने के साथ ही हमें यहां के ‘ठोकीदार’ को भी हटाना जरूरी है। अखिलेश के साथ मंच पर सीएम योगी के हमशक्ल सुरेश ठाकुर उर्फ योद्धा भी मौजूद थे।
अखिलेश ने कहा, ” यूपी में ठोको नीति चलाने वाले भी हैं। बताओ यहां पर शिक्षा मित्र ठुके थे या नहीं। कोई नहीं बचा है जो न ठुका हो। बताओ ठोका गया कि नहीं ठोका गया। इसलिए हम कहना चाहते हैं कि सिर्फ चौकीदार ही नहीं ठोकीदार को भी हटाना है।”