हिंदी न्यूज़

पतंजलि फूडपार्क के गड्ढे में गिरकर हाथी की मौत, प्राथमिकी दर्ज

पतंजलि फूडपार्क के गड्ढे में गिरकर हाथी की मौत, प्राथमिकी दर्ज

असम डेस्क/ असम वन विभाग ने पतंजलि मेगा हर्बल एवं फूडपार्क के निर्माणकर्ता के खिलाफ सोणितपुर जिले में जंगली हाथियों को सुरक्षा प्रदान करने में लापरवाही और निर्माण स्थल पर गड्ढा खोदने की वजह से एक हाथी की मौत के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई |

पश्चिमी सोणितपुर वन संभाग के अतिरिक्त वन संरक्षक जसीम अहमद ने कहा कि प्राथमिकी तेजपुर थाने के अंतर्गत सलानीबाड़ी थाना में दर्ज की गई | उन्होंने कहा कि पार्क के निर्माणकर्ता उदय गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, वह घोड़ामारी असम औद्योगिक विकास निगम (एआईडीसी) परिसर में पतंजलि पार्क के समन्वयक भी हैं |

अहमद ने कहा कि 14 से अधिक गड्ढे हैं और उनमें से कुछ को मिट्टी से भर दिया गया है, जब वन मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्मा ने एक वयस्क मादा हाथी की मौत के बाद स्थल का दौरा किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *