पटना डेस्क/ बिहार में नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हथियारबंद नक्सलियों ने खरौंद रेलवे स्टेशन के पास प्लेटफॉर्म और ब्रिज निर्माण करा रही एक निजी कंपनी के आधार शिविर पर हमला कर चार वाहनों को फूंक दिया और फरार हो गए |
पुलिस इस हमले के पीछे लेवी (जबरन पैसा वसूली) की आशंका जता रही है, पुलिस के अनुसार, तिलैया-कोडरमा रेलखंड पर स्थित खरौंद रेलवे स्टेशन के पास ब्रिज और प्लेटफॉर्म निर्माण काम में लगी कंपनी सज्जन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के आधार शिविर पर नक्सलियों ने देर रात धावा बोल दिया और वहां चार वाहनों और मशीनों में आग लगा दी |
इस घटना में एक स्कॉर्पियो, एक बोलेरो, एक पोकलेन और मिक्सचर मशीन पूरी तरह बर्बाद हो गए, सिरदला के थाना प्रभारी राजकुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है | उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे नक्सलियों की लेवी वसूलने की मंशा रही होगी, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है तथा नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान भी शुरू कर दिया गया है |