स्पोर्ट्स डेस्क/ हांगकांग के खिलाफ एकतरफा जीत से पाकिस्तान ने एशिया कप में शानदार शुरुआत की लेकिन टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि उनकी टीम को अगर एशिया कप के बहुप्रतीक्षित मैच में बुधवार को अगर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना है तो उसे अपने खेल में काफी सुधार करना होगा।
पाकिस्तान ने रविवार रात को एशिया कप में हांगकांग को आठ विकेट से हराया। सरफराज ने हालांकि कहा कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ मुकाबले से पूर्व कुछ सुधार करने होंगे।
सरफराज ने मैच के बाद कहा, ‘‘कप्तान के रूप में मुझे कुछ चीजें नजर आती हैं जिस पर काम करने की जरूरत है। टूर्नामेंट में आगे तक जाने के लिए हमें इस (हांगकांग के खिलाफ) मैच को नौ या 10 विकेट से जीतने की जरूरत थी। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें साथ ही नई गेंद से बेहतर गेंदबाजी करने की जरूरत थी। हमें नई गेंद से जल्दी विकेट चटकाने होंगे। नयी गेंद को हम स्विंग नहीं करा पाए जो हमारे लिए आंखे खोलने वाला है।’’
पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘‘हम अपने अगले अभ्यास सत्र में इस पर काम करेंगे। यह अच्छी जीत थी लेकिन भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए खेल के तीनों विभागों में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’
पाकिस्तान ने हांगकांग के 117 रन के लक्ष्य को 23 .4 ओवर में दो विकेट पर 120 रन बनाकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए बायें हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान खान ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।