State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मदुरै छात्रा की आत्महत्या पर बोले अखिलेश पूछा, ” BJP बताए जिम्मेदार कौन”

लखनऊ डेस्क/ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तमिलनाडु के मदुरै में कथित रूप से नीट परीक्षा के डर से एक छात्रा की आत्महत्या को ”हत्या” करार देते हुए सत्तारूढ़ भाजपा से सवाल किया कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है? अखिलेश ने रविवार को ट्वीट किया, “नीट की परीक्षा से पहले कल मदुरै की एक परीक्षार्थी द्वारा आत्महत्या की ख़बर से देश का हर बाल-बच्चे वाला परिवार स्तब्ध है। हृदयहीन भाजपा बताए, इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है। ये हत्या है। “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा “इसके साथ ही ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के नारे की भी हत्या हुई है। “

गौरतलब है कि तमिलनाडु के मदुरै में जोतिश्री दुर्गा नाम की छात्रा ने राष्ट्रीय प्रवेश एवं पात्रता परीक्षा (नीट) के कथित डर से शनिवार को अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 19 वर्षीय छात्रा नीट की तैयारी कर रही थी। कोविड-19 महामारी के इस दौर में नीट परीक्षा कराने के सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस और सपा समेत अनेक विपक्षी दलों ने पुरजोर आवाज उठाई थी।

अखिलेश ने बाद में एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा केवल अपने राजनीतिक विस्तार और सत्ता पर एकाधिकार को ही विकास मानती है। यही कारण है कि प्रदेश में विकास कार्य अवरूद्ध हैं और समाजवादी सरकार ने जनहित की जो योजनाएं लागू की थी उन्हें बढ़ाने के बजाय धीरे-धीरे खत्म करने की साजिशें हो रही है। ”

उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं के प्रति तो भाजपा का रवैया शुरू से ही संवेदना शून्य रहा है। भाजपा की गलत नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश पिछड़ता ही जा रहा है। अजीब बात है कि ‘डबल इंजन’ सरकार (केन्द्र और राज्य दोनों जगह एक ही पार्टी की सरकार) होते हुए भी उत्तर प्रदेश में मेट्रो की गाड़ी टस से मस नहीं हुई। ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *