मुंबई डेस्क/ मध्य मुम्बई के वर्ली इलाके में 15 मंजिला इमारत में मंगलवार देर रात आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और इमारत में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
नगर निकाय अधिकारी ने कहा, ‘‘ डॉ. एनी बेसेंट रोड पर ‘स्टर्लिंग सीफेस अपार्टमेंट’ की 10वीं मंजिल पर देर रात करीब साढ़े 12 बजे आग लग गई थी।’’
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और तड़के करीब तीन बजकर 44 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ आग पर काबू पाते समय इमारत में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।’’