लखनऊ डेस्क/ लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बुधवार को एक बार फिर पीएम मोदी पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में मोदी गुजरात में लंबे समय तक सीएम रहे हैं और मैं उप्र में रही हूं। लेकिन उनका शासन भाजपा और देश पर एक काला धब्बा साबित हुआ। मेरे शासनकाल में उप्र में एक भी दंगा नहीं हुआ और न ही अराजकता का माहौल था।
मायावती ने कहा कि पीएम मोदी बसपा को बहन जी की संपत्ति पार्टी कह रहे हैं। बसपा की मुखिया के पास जो कुछ भी है वह उनके अनुयायियों और समाज से जुड़े शुभचिंतकों द्वारा दिया गया है। इसमें सरकार से छुपाने जैसा कुछ नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलिया में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बुआ और बबुआ के शासनकाल को मिला दिया जा तो भी मैं उनसे ज्यादा समय तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहा हूं और हमने काफी कुछ करके दिखाया है। मैं इनको चुनौती देता हूं कि मेरे नाम से एक भी बेनामी संपत्ति निकालकर दिखाएं।