Bihar, State, हिंदी न्यूज़

रूपेश हत्याकांड: पटना पुलिस के दावे को नकार रहे परिजन, कहा, ‘हमें न्याय चाहिए’

रूपेश हत्याकांड: पटना पुलिस के दावे को नकार रहे परिजन, कहा, 'हमें न्याय चाहिए'

पटना डेस्क/ पटना हवाई अड्डे पर तैनात इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह की हत्या को पुलिस भले ही रोडरेज के कारण हुई हत्या बता रही है, लेकिन रूपेश के परिजन इस पर यकीन नहीं कर रहे हैं। रूपेश के परिजनों का कहना है कि जो दावा पुलिस कर रही है वह पचने वाली नहीं हैं। पटना पुलिस ने बुधवार को कहा कि इस मामले में रितुराज को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) उपेंद्र शर्मा ने एक संवाददाता सममेलन में दावा करते हुए कहा कि रूपेश की हत्या रोडरेज को लेकर हुई थी। रूपेश की हत्या 12 जनवरी की शाम 6.58 बजे हुई थी। उन्होंने कहा कि पटना के ही रहने वाले रितुराज को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में रितुराज के तीन और साथियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

उन्होंने बताया कि नवंबर महीने में रूपेश की गाड़ी ने रितुराज की बाइक में लोजपा कार्यालय के सामने टक्कर मारी थी। उसके बाद रितुराज के साथ मरपीट की गई थी, घटना के बाद रितुराज बदला लेने की फिराक में था। पुलिस का दावा है कि इसके पहले भी रितुराज ने रूपेश की हत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका था।

पुलिस ने गिरफ्तार रितुराज को पत्रकारों के सामने भी लाया। रितुराज ने पत्रकारों के सामने भी अपना अपराध कबूूल किया। इधर, रूपेश की पत्नी नीतू सिंह और भाई नंदेश्वर सिंह ने स्पष्ट कहा कि रूपेश किसी के साथ मारपीट कर ही नहीं सकता। नीतू ने हालांकि यह स्वीकार किया कि पिछले वर्ष 29 नवंबर को दुर्घटना हुई थी, लेकिन मारपीट नहीं हुई थी। नीतू यहां तक कहती हैं कि रितूराज अगर मारपीट की बात कर रहा है, तो वह झूठ बोल रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनसे रूपेश कोई बात नहीं छिपाते थे। रूपेश की पत्नी ने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *