नई दिल्ली डेस्क/ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संघ से अपील की है कि वो ‘तुरंत’ उनके देश को अपनी सदस्यता दे।
ज़ेलेंस्की ने कहा, “सभी यूरोपीय लोगों के साथ हमारा एक साथ रहने का लक्ष्य है, और ख़ासतौर से समान पायदान पर रहना। मुझे यक़ीन है कि यह सही है और यह संभव भी है। ”
ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो के ज़रिए बयान जारी किया और मांग की कि रूसी जवान अपने हथियार डाल दें।
“अपने हथियार डाल दें। यहां से निकल जाएं। अपने कमांडरों पर भरोसा न करें। अपने प्रचारकों पर भरोसा न करें। अपनी ज़िंदगियों को बचाओ। ”
यूक्रेन के नेता ने कहा कि संबंधित प्राधिकरण उन दोषी क़ैदियों को जेल से रिहा करेगा जिनके पास युद्ध का अनुभव है और जो देश की रक्षा में मदद कर सकते हैं।
उन्होंने कहा,“हमने एक ऐसा फ़ैसला लिया है जो कि नैतिक दृष्टि से बिलकुल भी आसान नहीं है लेकिन हमारे रक्षा की दृष्टि से बहुत मददगार है। ”