Jammu & Kashmir, State, हिंदी न्यूज़

वैष्णो देवी में रोज 7 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे, नवरात्र के पहले बढ़ेगी संख्या

जम्मू डेस्क/ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने नवरात्र के पहले माता के दर्शन करने के लिए कटरा आने वाले श्रद्धालुओं को नई सौगात दी है। इसके तहत, जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में 15 अक्टूबर से प्रतिदिन सात हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र के लिए यात्रा प्रबंधों की समीक्षा करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले यह सीमा प्रतिदिन पांच हजार थी जिसे 15 अक्टूबर से बढ़ाकर सात हजार किया जा रहा है। यात्रा पंजीकरण काउंटरों पर लोगों की भीड़ एकत्र होने से बचने के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण ऑनलाइन किया जाएगा। नवरात्र के अवसर पर माता वैष्णो मंदिर को फूलों से सजाने का काम किया जा रहा है।

सीईओ ने कहा कि नवरात्र के दौरान तीर्थयात्रियों के बड़ी संख्या में आने के मद्देनजर कटरा और भवन के बीच 15 अक्टूबर से पिट्ठू और पालकी सेवाओं के संचालन की अनुमति दी भी जाएगी। हालांकि तीर्थयात्रियों, बोर्ड के कर्मचारियों और सेवादाताओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। कोविड-19 को लेकर सरकार के सभी सुरक्षा उपायों और दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। यात्रा के संबंध में जल्द ही गाइडलाइन भी जारी की जाएगी, ताकि दूरदराज से आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो। कुमार ने पानी की समुचित व्यवस्था, मंदिर मार्ग पर बिना व्यवधान के बिजली आपूर्ति, स्वच्छता, बोर्ड के भोजनालयों में खाद्य पदार्थों की उपलब्धता समेत कई प्रबंधों का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *