स्पोर्ट्स डेस्क/ स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के डिफेंडर नाचो ने माना कि पुर्तगाल के करिश्माई फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब के लिए बहुत कुछ किया, जिस कारण वह उनके शुक्रगुजार हैं। ख़बरों के अनुसार, रोनाल्डो 2018-19 सीजन की शुरुआत से पहले समर ट्रांसफर विंडो के दौरान इटली के मौजूदा चैंपियन युवेंटस में शामिल हुए थे।
नाचो ने कहा, ‘यह हमारे मुश्किल विषय है। मैं पहले कई बार कहा है कि अगर यह हम पर होता तो हम रोनाल्डो को अपनी टीम में ही रखते, क्योंकि वह कई वर्षों से हमारे साथ थे और वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो अंतर ला सकते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘इस स्थिति में हालांकि हम रोनाल्डो को लेकर निराश नहीं हो सकते क्योंकि उन्होंने खुद जाने का फैसला किया है।उन्होंने क्लब के लिए जो किया उसे लेकर हम उनके शुक्रगुजार हैं। मैं रोनाल्डो को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’
गौरतलब है कि रोनाल्डो ने कुछ महीने पहले ही रियल मैड्रिड को अलविदा कह दिया था और युवेंटस में शामिल हो गए थे। रोनाल्डो 9 सीजन तक रियल मैड्रिड के साथ रहे थे और उनके सदस्य चैंपियंस लीग जीतने वाली मैड्रिड की टीम का 4 बार हिस्सा रहे थे।