Site icon TV INDIA LIVE

अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के नए सीएम, पायलट होंगे उप-मुख्यमंत्री

अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के नए सीएम, पायलट होंगे उप-मुख्यमंत्री

नई दिल्ली डेस्क/ दो दिन चले बैठकों के दौर के बाद राजस्थान में सीएम पद पर फैसला हो गया है। अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे । सचिन पायलट को डिप्टी सीएम का पद दिया जा रहा है। इसके साथ ही वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी बने रहेंगे। कांग्रेस में तीन दिन की लंबी माथापच्ची के बाद आखिरकार हाईकमान ने गहलोत को राजस्थान कमान दे दी।

शुक्रवार प्रेस कांफ्रेंस में गहलोत को सीएम और पायलट को डिप्टी सीएम बनाए जाने के फैसले का एलान किया गया। सचिन पायलट ने कहा- मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विधायकों का आभारी हूं जिन्होंने अशोक गहलोत जी को सीएम बनाने का फैसला लिया था। जनता ने हमें जिम्मेदारी दी है। तीनों राज्यों में जनता नाराज थी, इसलिए जनता ने अपना फैसला सुनाया। केंद्र में भी यूपीए की सरकार बनेगी।

इस मौके पर गहलोत ने कहा कि हम राहुल गांधी की भावना के अनुरूप सुशासन देंगे। लोगों से किया वादा पूरा करेंगे। लोगों ने जो तकलीफें झेली हैं उन्हें दूर करेंगे। रुके हुए प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे। भाजपा सरकार में कई बड़े प्रोजेक्ट का काम रोक दिया गया था। इसे लेकर लोगों ने नाराजगी भी थी।

Exit mobile version