Site icon TV INDIA LIVE

उत्तर प्रदेश में एनआरसी लागू करने का फैसला सर्वेक्षण के बाद : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में एनआरसी लागू करने का फैसला सर्वेक्षण के बाद : सीएम योगी

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में अवैध प्रवासियों की तादाद का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “सर्वेक्षण के पूरा होने के बाद हम तय करेंगे कि एनआरसी जैसी कवायद कब शुरू की जाए।”

हाल में समाप्त हुए उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि उत्तर प्रदेश, असम से राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लागू करने का सबक ले सकता है।

उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पूरे देश में एनआरसी जैसी कवायद के लागू करने की योजना की सराहना की थी। गृह विभाग के सूत्रों ने पुष्टि की है कि पुलिस विभाग द्वारा राज्य में अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए एक सर्वेक्षण चल रहा है।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओ.पी.सिंह की तरफ से करीब एक महीने पहले सभी जिला पुलिस प्रमुखों को अपने संबंधित जिलों में अवैध बांग्लादेशी व दूसरे प्रवासियों की पहचान के सर्वेक्षण करने के लिए एक पत्र भेजा गया है और उन्हें अपनी रिपोर्ट राज्य के गृह विभाग को जमा करना है।

Exit mobile version