Site icon TV INDIA LIVE

कैराना जैसी खबरें चलाने वालों का मुंह काला हो- अखिलेश यादव

लखनऊ डेस्क/ चुनावी साल में मीडिया द्वारा बार-बार घेराबंदी किए जाने से नाराज सीएम का गुस्सा मीडिया पर फूट पड़ा। मौका था मीडिया द्वारा कैराना मामले पर सवाल पूछे जाने का, इतना पर सीएम इतना भड़के कि उन्होंने मीडिया की भूमिका पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने मीडिया पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि कुछ चैनल गुमराह करने के लिए कैराना जैसी खबरें चलाते हैं और ऐसा करने वालों का मुंह काला हो।
वहीं इससे पहले कैराना मामले में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा कि कैराना में कुछ लोगों के पलायन के मामले को इस तरह से पेश किया गया जैसे मुस्लिम समाज हिंदुओं को वहां से भगा रहा है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे कैराना क्षेत्र कथित तौर पर हिंदु परिवारों के पलायन के कारण सुर्खियों में है। बीजेपी के कैराना सांसद हुकुम सिंह कैराना से पलायन करने वाले 300 से ज्यादा परिवारों की सूची जारी कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि कैराना को कश्मीर बनाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कैराना से हिंदुओं के पलायन पर प्रदेश कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि रंगदारी, बढ़ते अपराध और अपराधियों को सत्ता के संरक्षण के कारण एक वर्ग के लोगों को कैराना से पलायन करना पड़ रहा है।

 

Exit mobile version