Site icon TV INDIA LIVE

जद-यू मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी : नीतीश कुमार

जद-यू मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी : नीतीश कुमार

पटना डेस्क/ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) नरेंद्र मोदी सरकार का हिस्सा नहीं होगी क्योंकि पार्टी ‘प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व’ नहीं चाहती है।

जद-यू के अध्यक्ष कुमार ने यहां पत्रकारों से कहा, “वे गठबंधन के प्रत्येक साथी को एक-एक कैबिनेट रैंक देना चाहते थे। तब हमने कहा कि हम अपने पार्टी सदस्यों से इस बारे में बात करेंगे और फिर इस प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व के बारे में कुछ कह सकते हैं।”

उन्होंने यहां मीडिया से कहा, “मैंने अपने पार्टी नेताओं और लोगों से बात की और वे एक सीट और प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व के लिए तैयार नहीं हुए और इस बारे में हमने भाजपा को बता दिया। उन्होंने हमें सुबह फिर से फोन किया और हमने फिर से उन्हें अपने निर्णय के बारे में बता दिया।”

लेकिन, उन्होंने दोहराया कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) का हिस्सा बनी रहेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मोदी मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में मौजूद हैं।

नीतीश कुमार बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी आए थे और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। शाह से मुलाकात करने के बाद नीतीश ने शाम को अपने पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी।

Exit mobile version