Site icon TV INDIA LIVE

जनधन खाते में किसी दूसरे व्यक्ति ने पैसे डाले तो वापस देने की जरूरत नहीं: मोदी

जनधन खाते में किसी दूसरे व्यक्ति ने पैसे डाले तो वापस देने की जरूरत नहीं: मोदी

मुरादाबाद डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया। पीएम ने लोगों से कहा कि आपके जिस जनधन खाते में किसी दूसरे व्यक्ति ने पैसे डाले हैं, उसे वापस देने की कोई जरूरत नहीं है। मैं भी इसमें आपकी सहायता करूंगा कि ऐसे लोगों को यह पैसा वापस ना मिले।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर इस देश के गरीब को ताकत दी जाए तो गरीबी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कोने-कोने से लोगों के यहां नोट निकलते थे। अब वे गरीबों के पैर पकड़ते हैं, कि मेरा कुछ रुपया अपने खाते में डाल लो।

– बेईमान लोग गरीबों के घर पर कतार लगाए हैं |

– कांग्रेस ने 70 साल लोगों को कतार में खड़े किया। मैंने कतारों को खत्म करने के लिए आखिरी कतार लगाई है।

– गरीब के खातों में जिन्होंने गैरकानूनी रुपया जमा किया है, वे जाएं जेल में और गरीबों के घर में रुपया आ जाए।

– पहले जो लोग मनी- मनी किया करते थे, वे अब मोदी-मोदी किया करते हैं।

– देश में ऐसी हवा बन गई थी कि सरकार-वरकार कुछ होती ही नहीं है। अब यह बंद हो गया, पुराने रास्ते बंद हो गए, इसलिए जरा परेशानी हो रही है।

Exit mobile version