Site icon TV INDIA LIVE

जेएनयू छात्रों का राष्ट्रपति भवन तक मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जेएनयू छात्रों का राष्ट्रपति भवन तक मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नई दिल्ली डेस्क/ हॉस्टल फीस बढ़ाने के विरोध में जेएनयू के छात्रों ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। इस बीच पुलिस और छात्रों के बीच टकराव की स्थिति बन गई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया । जिसमे कई छात्रों को चोटें आई है। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के उद्योग विहार, लोक कल्याण मार्ग और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के मुताबिक, तीनों स्टेशन को मार्च खत्म होने के बाद ही खोला जाएगा।

दरअसल, जेएनयू के छात्र यह मार्च राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने के लिए कर रहे हैं। इस मार्च को रोकने के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर पुलिस तैनात थी, लेकिन बाद में बैरिकेड्स खोल दिए गए। पुलिस ने बाबा गंगनाथ मार्ग को भी खोल दिया। पुलिस ने सरोजनी नगर डिपो तक छात्रों को मार्च निकालने की इजाजत दी थी। इसके आगे जाने पर पुलिस और छात्रों के बीच टकराव की स्थिति बनी। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस मार्च में करीब 5 हजार छात्र पदयात्रा में शामिल हैं।

गौरतलब हो कि 11 नवंबर को भी जेएनयू छात्रों ने विरोध मार्च निकाला था। तब जेएनयू से लगभग 3 किलोमीटर दूर एआईसीटीई का गेट बंद कर दिया गया था, वहां दीक्षांत समारोह जारी था। इसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल मौजूद थे। छात्रों के विरोध के चलते मंत्री पोखरियाल 6 घंटे तक कैंपस में ही फंसे रहे थे।

Exit mobile version