Site icon TV INDIA LIVE

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में जम्मू में भारी बवाल, लगाया गया कर्फ्यू

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में जम्मू में भारी बवाल, लगाया गया कर्फ्यू

श्रीनगर डेस्क/ जम्मू-कश्मीर पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद जम्मू बंद के दौरान शुक्रवार को बवाल हो गया। गुज्जर नगर इलाके में दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को फूंक दिया गया। दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी के बाद आंसू गैस के गोले दागे गए।

हमले के विरोध में प्रदर्शनकारी गुज्जर नगर पहुंचे। यहां कश्मीर नंबर की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने सामने आकर विरोध करना शुरू कर दिया। इस बीच दोनों ओर से पथराव शुरू कर दिया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इससे इलाके में भगदड़ की स्थिति रही। पूरे इलाके में तनाव है।

इसी प्रकार एक अन्य घटना में आरएस पुरा इलाके में एक निर्माणाधीन मस्जिद में भी आक्रोशित भीड़ ने घुसकर तोड़फोड़ की। इन्हें भगाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। जम्मू के दोमाना इलाके में प्रदर्शन के दौरान नारे लगाते हुए एक युवक की मौत हो गई।

Exit mobile version