Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

कैशलेस लेन-देन का कोई इंतजाम नहीं किया मोदी सरकार ने : अखिलेश

कैशलेस लेन-देन का कोई इंतजाम नहीं किया मोदी सरकार ने : अखिलेश

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘कैशलेस सोसाइटी’ की वकालत पर सवाल खड़े करते हुए रविवार को कहा कि गांवों में रहने वाली आधी से ज्यादा आबादी को लेन-देन के इन डिजिटल तरीकों के बारे में बताने के लिए केंद्र सरकार ने कोई तैयारी नहीं की है |

अखिलेश ने ‘लखनऊ हेरिटेज जोन’ के उद्घाटन के अवसर पर कहा, ‘आप (मोदी) बताएं कि डिजिटल इंडिया के लिए आपकी क्या तैयारी है? कैशलेस लेन-देन करना कौन सिखाएगा? इसे गांव तक कैसे पहुंचाएंगे? नौजवान तो फिर भी इसे कर लेते हैं, लेकिन बाकी लोगों का क्या?’

उन्होंने कहा, ‘हमने गांवों तक लैपटॉप पहुंचाया है | हमारी स्मार्टफोन योजना के लिए एक करोड़ पंजीकरण हो चुके हैं आप (मोदी) बताइए, आप क्या तैयारी कर रहे हैं? आपने पूरे देश और समाज को हिला दिया | आपने गुल्लकें तुड़वा दीं, महिलाओं की जमा पूंजी बाहर करवा दी, याद रहे, जो सरकार जनता को दुख देती है, जनता उस सरकार को हटा देती है’ |

मुख्यमंत्री ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को विकास के मामले में मुकाबले की चुनौती देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव होने वाला है, मुकाबला कर लीजिए, हमारा न तो काम में मुकाबला है और न ही नेतृत्व में |

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर भाजपा कई यात्राएं निकल रही है, मैं पूछता हूं कि वे बताएं कि पिछले ढाई साल के दौरान केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए क्या किया है? अखिलेश ने मायावती की अगुवाई वाली बसपा पर भी तंज करते हुए कहा, ‘वो पत्थर वाली सरकार बताए कि उसने अपने राज में जनता के लिए क्या काम किए?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *