Delhi-NCR, Home, State, हिंदी न्यूज़

जेएनयू कैंपस में लावारिस बैग मिलने से सनसनी, बैग से पिस्तौल और 7 कारतूस बरामद

जेएनयू कैंपस में लावारिस बैग मिलने से सनसनी, बैग से पिस्तौल और 7 कारतूस बरामद

नई दिल्ली डेस्क/ देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के परिसर में लावारिस पड़े एक बैग से पिस्तौल और 7 कारतूस बरामद हुए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेएनयू के एक सुरक्षाकर्मी ने देर रात करीब दो बजे काले रंग का एक बैग देखा। इसमें 7.65 एमएम की एक पिस्तौल, सात कारतूस और एक पेंचकस था।

विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी ने जेएनयू प्रशासन को इसके बारे में सूचित किया जिसने पुलिस को बुलाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि जेएनयू के छात्र नजीब के गायब होने के मुद्दे पर विश्वविद्यालय के छात्रों का एक वर्ग आंदोलन कर रहा है। आंदोलन करने वालों में लापता छात्र की मां और बहन भी शामिल हैं।

गौरतलब हो कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी से एमएससी करने वाला 27 वर्षीय छात्र नजीब उत्तर प्रदेश के बदायूं का निवासी है। विश्वविद्यालय परिसर में 15 अक्तूबर को कथित तौर पर एबीवीपी के सदस्यों के साथ हाथापाई के बाद वह से लापता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *