Delhi-NCR, Home, State, हिंदी न्यूज़

दिल्ली में एक ही परिवार के 11 लोग मृत मिले, जांच की मांग

दिल्ली में एक ही परिवार के 11 लोग मृत मिले, जांच की मांग

नई दिल्ली डेस्क/ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में सात महिलाओं सहित एक ही परिवार के 11 सदस्य मृत पाए गये। पुलिस ने बताया कि दस लोग फंदे से लटके मिले। उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुयी थी जबकि 75 वर्षीय एक महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। दो मृतक नाबालिग हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस के मुताबिक , एक पड़ोसी ने सबसे पहले उन्हें सूचना दी कि छह से सात लोगों ने खुदकुशी कर ली है।

लेकिन जब घटनास्थल पर पहुंचा तो पता चला कि एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार प्लाईवुड का व्यापार करता था और वे करीब 20 सालों से इलाके में रहते थे। पुलिस ने बताया कि वे सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने घटना में गड़बड़ी की संभावना से इंकार नहीं किया।

मिली जानकारी के अनुसार घर से बरामद एक रजिस्टर में आध्यात्मिक बातें लिखी हैं। आधा भर चुका यह रजिस्टर दिसंबर से लिखना शुरू किया गया था। 26 जून को चार पेज भरे गए। इनमें लिखा है कि मोक्ष के लिए खुदकुशी करते समय आंख, मुंह और हाथ बंधे होने चाहिए। 30 जून को भगवान से मिलने जाने की बात भी कही गई है। रजिस्टर में लिखा है कि फोन परेशानी की बड़ी वजह है। इसे दूर रखना चाहिए। घर के सभी सदस्यों के आठ मोबाइल और एक टैबलेट एक दराज में मिले हैं।

रजिस्टर के पन्नों पर एक ही व्यक्ति की हैंडराइटिंग है। एसीपी विनीत कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस अंतिम नतीजे पर पहुंचेगी। वहीं, परिवार के रिश्तेदारों ने इसे हत्याकांड बताकर जांच की मांग की है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पिता की मौत के बाद से पूरा परिवार रात में साथ बैठकर हनुमान चालीसा और राम चरित मानस का पाठ करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *