Delhi-NCR, Home, State, हिंदी न्यूज़

देश के 6 राज्यों के उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

देश के 6 राज्यों के उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

नई दिल्ली डेस्क/ देश के छह राज्यों पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, असम, अरुणाचल प्रदेश व त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में कुल मिलाकर 5 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है|

कूच बिहार संसदीय क्षेत्र में तृणमूल की रेणुका सिन्हा के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जबकि तमलुक से सांसद सुवेंदू अधिकारी के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में शामिल होने से यह सीट भी रिक्त हो गई थी | वहीं, तृणमूल के विधायक सजल पांजा के निधन के बाद मोंटेश्वर विधानसभा सीट खाली हुई थी |

तमिलनाडु में तंजावुर, अर्वाकुरुचि ओर तिरुप्पराकुंद्रम विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सत्ताधआरी एआईएडीएमके और डीएमके के बीच टक्कर है | अप्रैल- मई में हुए राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा भारी मात्रा में नकदी और शराब बांटे जाने के आरोपों के बीच इन सीटों पर मतदान टाल दिए गए थे |

अरुणाचल प्रदेश में दूरस्थ अंजा जिले की हायुलियांग विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं | इस सीट पर नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) की तरफ से दासंगलु पुल बीजेपी प्रत्याशी हैं | राज्य के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल की तीन में से सबसे छोटी पत्नी दासंगलु का मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी योम्पी क्री से है | कलिखो पुल ने इस साल अगस्त महिने में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी |

मध्य प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहे उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक शहडोल लोकसभा सीट पर 41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि नेपानगर विधानसभा सीट पर 53.28 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *