नई दिल्ली डेस्क/वेटिकन सिटी/ इटली की वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स में रविवार को पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत की उपाधि से सम्मानित किया | इस मौके पर वेटिकन सिटी में दुनिया भर से लाखों लोग आए हुए थे, संपूर्ण भारत के गिरिजाघरों में भी इस खास दिन विशेष प्रार्थना के लिए कई लोग मौजूद थे | इस मौके पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ 12 सदस्यों का प्रतिनिधमंडल भी वेटिकन में मौजूद था पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इसमें शामिल थे |
सेंट पीटर बेसिलिका की सीढ़ियों पर पोप फ्रांसिस ने कहा – ‘संत टेरेसा ने दुनिया के ताकतवर लोगों तक अपनी आवाज़ पहुंचाई ताकि वह लोग गरीबी के उस अपराध के लिए खुद को दोषी महसूस कर सकें जिसे उन्होंने ही खड़ा किया है’ इस समारोह में पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को दयालु संत बताते हुए कहा कि वह बीमार और त्यागे हुए लोगों की जीवन रक्षक थीं जिन्होंने ‘गरीबी का अपराध खड़ा करने वाले’ विश्व नेताओं को शर्म से झुका दिया था | मुंबई में मदर टेरेसा को मिली इस संत की उपाधि के मौके पर एक डाक टिकट भी जारी किया गया है |