नई दिल्ली डेस्क/ केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में १०-१० क्षेत्रों के लिए सब्सिडी वाली हेलीकाप्टर सेवा को मंगलवार को मंजूर कर लिया जम्मू कश्मीर में पांच संभावित क्षेत्र है जहाँ हेलीकाप्टर सेवा शुरू होनी है इनमे श्रीनगर-कारगिल, श्रीनगर-द्रास, श्रीनगर-द्रास, करगिल-पदुम-लेह, लेह-लिंगशेद और श्रीनगर-लेह पांच संभावित क्षेत्र प्रमुख हैं |
हिमाचल प्रदेश के मामले में पहले राज्य सरकार दुर्गम स्थानों की पहचान करेगी और इस योजना को अन्य अतिरिक्त क्षेत्रों तक आगे की तिथि में बढ़ाया भी जा सकता है जो कि स्थानीय जनसँख्या की जरूरत के मूल्यांकन के बाद ही संभव हो सकेगा |
गृह मंत्रालय ने यही मानदंड जम्मू कश्मीर के लिए भी मंजूर किये है जम्मू कश्मीर सरकार को भेजे पत्र में केंद्र ने यह उल्लेख किया है कि सबसे ज्यादा दुर्गम स्थानों को ही चुना जाना चाहिए और योजना को अन्य अतिरिक्त क्षेत्रों तक आगे के तिथि में बढ़ाया जा सकता है | अतिरिक्त क्षेत्रों में सब्सिडी हेलीकाप्टर योजना स्थानीय जनसँख्या की जरूरत के मूल्यांकन के बाद ही संभव हो सकेगी |