गोरखपुर डेस्क/ पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 25 सितंबर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस तक बीजेपी ने पूरे देश में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अटल कार्यान्जलि कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसी क्रम में सीएम योगी गोरखपुर महिला चिकित्सालय पहुंचे और वहां क्या कमियां हैं उसे देखा। इस दौरान सीएम योगी ने गठबंधन पर भी निशाना साधा।
सम्मानजनक सीटें नहीं मिलने पर बसपा सुप्रीमों मायावती के गठबंधन से किनारा करने के ऐलान पर सीएम योगी ने कहा कि ये उनका विषय है। बुद्धिमान लोगों के लिए ये आवश्यक होता है कि किसी को ठोकर बार-बार लगता देखे तो उससे सबक सीखना चाहिए।
गठबंधन करने वाले लोग किस प्रकार के किस तरह के चरित्र के लोग हैं ये सभी लोग जानते हैं। ये गठबंधन किस बात को लेकर हो रहा है ये सभी लोग जानते हैं। अवसरवादी राजनीतिक अस्थिरता और भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने वाले तत्वों का गठबंधन भारत को अस्थिरता की ओर और भारत के विकास को बाधित करने की कुत्सित मंशा है, जो कभी सफल नहीं होगी।
वहीँ बीते दो दिन पहले कुशीनगर में दो भाइयों की कुपोषण और इलाज में कमी से हुई मौत पर सीएम योगी ने कहा कि दोनों भाइयों की मौत टीबी बीमारी से हुई है। उन्होंने कहा हम जांच करा रहे हैं कि आखिर जब अस्पताल में निशुल्क इलाज होता है तो उन्हें इलाज क्यों नहीं मिल सका।