लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश में सैमसंग मोबाइल यूनिट के उद्घाटन के साथ ही सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र और यूपी की सरकारें दूसरे के किए काम का श्रेय लेने में आगे रहती हैं। दोनों सिर्फ फीता काटने वाली सरकारें हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि सैमसंग मोबाइल यूनिट को उनकी सरकार ने 2016 में ही मंजूरी दे दी थी। उन्होंने योगी सरकार को ‘कैंची वाली सरकार’ बताया और कहा कि ‘यह सरकार हमारी सरकार के कामों के उद्घाटन के फीते काट रही है।’
अखिलेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘प्रदेश में दुनिया का जो सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक प्लांट शुरू हो रहा है उसकी शुरुआत हमारी तरक्की की सोच ने 2016 में ही सैमसंग कंपनी को अनुमति देकर की थी। ये कैंची वाली सरकार या तो कैंची से सामाजिक सौहार्द के धागे काट रही है या हमारे कामों के उद्घाटन के फीते।’
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने नोएडा के सेक्टर 81 में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन किया है। सैमसंग कंपनी नोएडा में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का विस्तार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने 4915 करोड़ा का निवेश किया है।