Site icon TV INDIA LIVE

“दल बदलू को जहाँ से बुर्की मिलती है उधर ही हो जाते हैं “, प्रकाश सिंह बादल

चंडीगढ़ डेस्क/  पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने राज्यसभा और बीजेपी से इस्तीफा देने वाले नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर तीखा हमला बोला है | मुख्यमंत्री ने नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए बिना कहा है कि सिद्धू वो हैं जिसके सामने जिधर टुकड़ा फेंकों, वो उधर चले जाते हैं |

बादल ने कहा, “दल बदलू को जहाँ से बुर्की मिलती है उधर ही हो जाते हैं | दल बदलुओं का हश्र कभी भी अच्छा नहीं होता “

बादल ने ये बातें नवजोत सिंह सिद्धू के उस बयान के जवाब में दिया, जिसमें सिद्धू ने 2017 में अकाली दल से बदला लेने की बात कही थी | उन्होंने कहा, “बदला लेने की बात तो एक बहाना है वो सिर्फ लालच करते हैं | “

जब बादल से सिद्धू के दूसरे दलों में जाने की संभावनाओं पर सवाल किया तो उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसमें तो उनकी मर्जी है लेकिन वो पहले भी पंजाब से गायब रहे हैं |आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के बीजेपी और राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद पंजाब की सियासत में भूचाल आ गया है |

इस बीच प्रकाश सिंह बादल ने अपनी पार्टी के उन नेताओं पर शिकंजा कस दिया है जो पार्टी विरोधी गतिधिवि में शामिल हैं| अकाली दल ने कल अपने दो विधायको प्रगट सिंह और इंद्र बीर सिंह बुलारिया को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया |

मुख्यमंत्री बादल ने प्रगट सिंह और बुलारिया को पार्टी से सस्पेंड किए जाने पर सफाई देते हुए कहा कि दोनों की गतिविधियां पार्टी के पक्ष में नहीं थी और पार्टी के विरुद्ध काम करने वालों को पार्टी में रहने का कोई हक नहीं है |

Exit mobile version