Site icon TV INDIA LIVE

गुजरात चुनाव 2017: भाजपा ने जारी किया ‘संकल्पपत्र’

गुजरात चुनाव 2017: भाजपा ने जारी किया 'संकल्पपत्र'

नई दिल्ली डेस्क/ गुजरात के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, पार्टी के घोषणापत्र को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जारी किया है। पार्टी ने इसे ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और गुजरात के प्रभारी भूपेंद्र यादव और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघानी मौजूद रहे। इस मौके पर अरुण जेटली ने कहाकि पूरे देश में गुजरात एक राज्य ऐसा है जिसका ग्रोथ रेट डबल डिजिट में था। जेटली ने कहा कि पिछले वार्षिक सालों का गुजरात का औसन ग्रोथ रेट 10 फीसद रहा, जेटली ने कहा कि गुजरात के बाद के राज्य में और गुजरात में दो प्रतिशत का अंतर है।

घोषणापत्र जारी करते हुए अरुण जेटली ने कहा ‘कांग्रेस ने गुजरात की जनता से झूठे वादे किए । बीजेपी का विकास आंकड़े दिखाते हैं, गुजरात में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। गुजरात में कमजोर वर्ग के लिए काम करेंगे पाटीदारों को 50% से ज्यादा आरक्षण संभव ही नहीं है, कांग्रेस ने जनता से झूठ बोला है। गुजरात की विकास दर दुनिया में सबसे ज्यादा है, हमारे द्वारा चलाई जा रहीं योजनाएं कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जोड़ दी’ ।

जेटली ने कहा कि संकल्प पत्र में गुजरात के विकास का ऐजेंडा है अहमदाबाद में जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस द्वारा गुजरात का सामाजिक तुष्टिकरण करना गुजरात के लिए नुकसान दायक है। जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात की जनता से दो वादे किए जिसमें एक है आरक्षण और दूसरा है जनता को सब्सिडी देना। जेटली ने कहा संविधान में किसी भी तरह से 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण संभव नहीं है दूसरा गुजरात का अपना रेवेन्यू 90 हजार करोड़ का है, इसमें कई प्रकार की देनदारियां भी होती है। शनिवार को गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान होना है. पहले चरण में 89 सीटों के लिए वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में 182 सीटों के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी।

Exit mobile version