Site icon TV INDIA LIVE

इरफान का धर्मगुरुओं पर पलटवार, कहा- मैं धर्म के ठेकेदारों से नहीं डरता

मुंबई डेस्क/ बॉलीवुड में संजीदा किरदार के लिए मशहूर अभिनेता इरफान खान ने हाल ही में बकरीद पर होने वाली कुर्बानी पर टिप्‍पणी की थी, जिसे लेकर धर्मगुरुओं ने आड़े हाथों लिया और उन्हें अपना काम करने की सलाह दी। वहीं, इरफान ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा कि मैं धर्म के ठेकेदारों से नहीं डरता।

इरफान ने ट्वीट किया, ‘कृपया भाइयों, जो भी मेरे बयान से दुखी हैं, या तो आप आत्मविश्लेषण के लिए तैयार नहीं हैं, या फिर आपको निष्कर्ष तक पहुंचने की बहुत जल्दी है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरे लिए धर्म व्यक्तिगत आत्मविश्लेषण है, यह करुणा, ज्ञान और संयम का स्रोत है, यह रुढ़िवादिता और कट्टरता नहीं है। धर्मगुरुओं से मुझे डर नहीं लगता। शुक्र है भगवान का कि मैं धर्म के ठेकेदारों द्वारा चलाए जाने वाले देश में नहीं रहता।’

आपको बताते चलें कि हाल ही में अपनी फिल्म ‘मदारी’ के प्रचार के लिए जयपुर आए इरफान ने बकरीद पर मासूम जानवरों की कुर्बानी दिए जाने पर सवाल उठाया था।

इरफान ने कहा था, ‘लोगों को इस रिवाज के पीछे के वास्तविक कारण को समझना चाहिए। जब रिवाज शुरु हुआ होगा, तब जानवर भोजन का मुख्य स्रोत थे और लोग अपने भोजन की कुर्बानी देते थे। वर्तमान में लोग बाजार से दो बकरियां खरीदते हैं और कुर्बानी के नामपर उनकी हत्या कर देते हैं, फिर यह सच्ची कुर्बानी कैसे हुई।’

 

Exit mobile version