Site icon TV INDIA LIVE

राष्ट्रगान न गाने वालों मदरसों पर होगी कार्यवाई

राष्ट्रगान न गाने वालों मदरसों पर होगी कार्यवाई

यूपी डेस्क/ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि स्वाधीनता दिवस पर तिरंगा नहीं फहराने और राष्ट्र गान नहीं गाने वाले मदरसा संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शर्मा बृहस्पतिवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने रामपुर के मदरसे में सरकारी आदेशों का अनुपालन न करने के सवाल पर कहा, तिरंगा हम सबके लिए है और इसका सम्मान करना सबका कर्तव्य है। हम 15 अगस्त और 26 जनवरी राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाते हैं।

आने वाली पीढ़ियां जो मदरसों और स्कूलों में पढ़ रही हैं उन्हें शहीदों और क्रांतिकारियों के साथ देश की एकता व अखंडता के प्रतीकों की जानकारी देना सरकार का कर्तव्य है। लेकिन कुछ लोग निजी स्वार्थवश इसमें राजनीति कर रहे हैं। हम इसकी कडे़ शब्दों में निन्दा करते हैं। शर्मा ने कहा, दुर्भाग्य है कि 70 साल बाद भी इस प्रकार के सर्कुलर जारी करने पड़ रहे हैं। वजह, अब तक जो लोेग सत्ता में रहे उन्होंने सत्ता का दोहन किया और एक वर्ग विशेष को सिर्फ वोट बैंक की नजर से देखा।

कोई कानून का उल्लंघन करेगा तो निश्चित रूप से कानून अपना काम करेगा। उन्होंने प्रदेश कार्यालय पर जनता की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कई आवेदकों की समस्याओं के लिए चिट्ठी बनाकर विभागों को भेजने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरी भी मौजूद थे। ऊर्जा मंत्री ने कहा, हम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपील करते हैं कि वह प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। अगर औरैया में कुछ हुआ है तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अपना काम करेंगे।

Exit mobile version