Site icon TV INDIA LIVE

राजेश अग्रहरि, राजेश मसाला – बने लॉकडाउन में दानवीर, करोड़ों दान किये राहत कोष में

TIL Desk/ #Lucknow– एक तरफ #कोरोना से सारा संसार जूझ रहा है लोग परेशान हो रहे है । भारत में भी स्थिति बेकाबू है जनता बेरोज़गारी और भुखमरी का शिकार हो रही है । ऐसे में गरीब बेसहारा लोगों को सरकार की ओर से और सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों की तरफ से मदद की आस है ।
भारत के मशहूर ब्रांड राजेश मसाला के चेयरमैन #राजेशअग्रहरि ने कोरोना के लिए बने प्रधानमंत्री राहत कोष और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में एक-एक करोड़ की धनराशी जमा की जो मिसाल बनी है। डीएम अरुण कुमार और एसपी डॉ ख्याति गर्ग के हांथों में अमेठी विधान सभा क्षेत्र को पच्चीस लाख अलग से दान में दिए। साथ ही राजेश अग्रहरि और उनकी पत्नी चन्द्रमा देवी ने हज़ारों बेसहारा-बेरोज़गार लोगों को राशन बाटने का भी कार्य शुरू किया है । #अमेठी से #राजेशमसाला पूरे भारत में अपनी छाप छोड़ चुका है और इसके प्रमुख की दरिया दिली के लोग कायल हो चुके है ।
कोरोना की भयावह स्थिति बनी हुई है, देश में लॉकडाउन और कई जगहों पर कर्फ्यू की स्थिति है । यदि ऐसे समाजसेवी सामने आकर देश और समाज की मदद नहीं करेंगे तो दानवीर शब्द का मतलब ही समाप्त हो जायेगा ।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर महोत्सव में राजेश ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित

#Corona # #Yogi #PMModi #Lockdown #DMAmethi #Amethi #CoronaPMFund #RajeshMasala

Exit mobile version