Site icon TV INDIA LIVE

परमानेंट कमीशन न मिलने पर विंग कमांडर पूजा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया

नई दिल्ली डेस्क / पिछले दिनों भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गार्ड ऑफ ओनर देनेवाली विंग कमांडर पूजा ठाकुर को एयरफोर्स ने परमानेंट कमीशन देने से इनकार कर दिया है। मामले को लेकर पूजा ठाकुर ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आपको बता दें कि परमानेंट कमीशन का मतलब है कि रिटायर होने तक सेवा में बने रहना।

पूजा ठाकुर ने कोर्ट में एयरफोर्स के इस रवैये को भेदभाव पूर्ण, पक्षपातपूर्ण, मनमाना और बेतुका बताया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सशस्त्र सेना बल में महिलाओं को सशक्त करने की बात कही थी। दूसरी तरफ रक्षा मंत्री ने भी आर्मी में महिलाओं कोबड़ी भूमिका देने का पक्ष लिया था। ऐसे में वायुसेना के इस कदम को महिलाओं के खिलाफ माना जा रहा है।

भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत समारोह के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर की अगुवाई कर इतिहास रच दिया था। वह राष्ट्रपति भवन में किसी राजकीय मेहमान को दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करनेवाली पहली महिला अधिकारी बनी थीं। उनसे पहले किसी भी महिला अधिकारी द्वारा ऐसा नहीं किया गया था।

 

Exit mobile version