Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, रीता बहुगुणा जोशी भाजपा में हुईं शामिल

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, रीता बहुगुणा जोशी भाजपा में हुईं शामिल

लखनऊ डेस्क/ कांग्रेस की सीनियर नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं है। रीता बहुगुणा को खुद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई। रीता बहुगुणा ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया हैं। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपनी सियासी जमीन तलाश करने में जुटी कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ा झटका है।

रीता बहुगुणा ने बीजेपी की सदस्यता लेते हुए कहा मैं आज ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुई हूं, लंबे विचार के बाद मैंने यह फैसला किया है | करीब 24 वर्ष मैंने कांग्रेस में गुजारे, बीच में कुछ समय जरूर एसपी में रही, बीजेपी में आने का फैसला मैंने काफी सोच-समझकर लिया है मेरे लिए यह फैसला आसान नहीं था | उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को देश की सेना के साथ-साथ सरकार की भी उपलब्धि बताया रीता ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी ही सर्जिकल स्ट्राइक को स्वीकार नहीं करते हुए प्रमाण मांग रही है, ऐसे में देश की प्रतिष्ठा विदेशों में प्रभावित हुई है |

रीता बहुगुणा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी सबकी सुनती है लेकिन राहुल गांधी किसी की नहीं सुनते। राहुल गांधी के यूपी की जनता ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता ने नकार दिया है। इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक ध्येय है दगाबाज फौज इकट्ठा करना, जहाँ तक रीता बहुगुणा जोशी का सवाल है वह इतिहास की प्राध्यापक रही हैं, उन्हें इतिहास का ज्ञान है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *