Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू की एकीकृत आपात सेवा 112

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू की एकीकृत आपात सेवा 112

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एकीकृत आपात सेवा 112 और वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा पहल सवेरा की शुरुआत की। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, डॉयल 112 और सवेरा की शुरुआत पर मुझे खुशी है। देश के सबसे बड़े राज्य के सबसे बड़े पुलिस बल की नई शुरुआत की खुशी भी है। सभी थानों में अलग महिला सेल की भी जरूरत है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह की मौजूदगी में कहा कि प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को और संवेदनशील होकर जनता की सुरक्षा के लिए काम करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, पूरे देश में 112 को एकीकृत रूप से हेल्प सेवा के रूप में स्थापित करना है। फायर, एम्बुलेंस, आपात स्थिति, आदि विभिन्न सहयोग के लिए अलग-अलग फोन नंबर याद करने की जरूरत नहीं होगी।

विभिन्न तकनीकों के माध्यम से रेस्पोंस टाइम में कमी लाई जाएगी। अब सवेरा पहल के माध्यम से बुजुर्गो को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसी प्रकार महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए। बिना भेदभाव के सभी को सुरक्षा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है।
उन्होंने कहा, नई सेवा से पुलिसकर्मी तकनीक के साथ आमजन का विश्वास प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। पुलिस ने समय के साथ बहुत सुधार किया है। प्रदेश की पुलिस काफी पब्लिक फ्रेंडली होकर आमजन के करीब पहुचीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *