Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ के इन चार इलाकों में २० जुलाई से लगेगा पूर्ण लॉकडाउन

लखनऊ के इन चार इलाकों में २० जुलाई से लगेगा पूर्ण लॉकडाउन

लखनऊ डेस्क/ राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शहर में कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए कड़े कदम उठाते हुए लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों आशियाना, सरोजनीनगर, इंदिरानगर और गाजीपुर को सोमवार यानी 20 जुलाई से पूरी तरह कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। मालूम हो कि, बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 308 से कोरोना मरीज सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है।

कोरोना वायरस के इस बढ़ते ग्राफ के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने फैसला लिया कि सिर्फ उन इलाकों में लॉकडाउन कर दिया जाए जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। इन इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन होने से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ के चार इलाकों में सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हैं। उन्हीं इलाकों में सोमवार से पूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना ( के 2083 नए मामले सामने आए। प्रदेश में गुरुवार शाम तक 932 लोग कोरोना महामारी के इलाज के बाद ठीक होकर वापस घर भी लौटे हैं। प्रदेश में अब कोरोना के ऐक्टिव मामलों की संख्या 15 हजार 720 पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *