लखनऊ डेस्क/ सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने आज अपना 72वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने साथ केक काटकर रामगोपाल का जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के अवसर पर रामगोपाल यादव व शिवपाल यादव ने एक दूसरे को केक खिलाया और एक लंबे समय से आपस में चले आ रहे मनमुटाव को भी विराम दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार इटावा के एक होटल में शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। पूर्व मंत्री सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने खुद भाई रामगोपाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जन्मदिन समारोह स्वयं शिवपाल ने आयोजित किया था । इस मौके पर दोनों भाइयों ने साथ मिलकर केक काटा और साथ ही पार्टी को यह संदेश दे दिया कि अब हम सब एक हैं।
गौरतलब हो को पिछले चुनावों में मुलायम परिवार में आपसी मनमुटाव देखने को मिला जो कि चुनावों में सपा की हार का बड़ा कारण बना लेकिन लगता है कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष को मजबूत करने की सोच ने परिवार के मनमुटाव को भी विराम दे दिया है ऐसे में सूबे के सबसे बड़े सियासी परिवार में आईं दूरियां खत्म होते हुए नजर आ रही हैं।