मुम्बई डेस्क/ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद किरीट सोमैया ने गुरुवार को आरोप लगाया कि शिवसैनिकों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी, और उन्होंने इस साजिश का पर्दाफाश करने का आग्रह करते हुए मुंबई के पुलिस आयुक्त को खत भी लिखा है |
किरीट सोमैया ने मंगलवार को उपनगर मुलुंड में उन पर हुए हमले का ज़िक्र करते हुए आरोप लगाया, “शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुझे जान से मारने की कोशिश की…” पुलिस ने अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, इस हमले में बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता ज़ख्मी हुए थे |
किरीट सोमैया द्वारा उपनगर मुलुंड में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कथित रूप से शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हमला किया, जहां दशहरे के मौके पर ‘एमसीजीएम में भ्रष्टाचार’ का पुतला फूंका जाना था |
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन पर आपत्ति जताई, क्योंकि एमसीजीएम (म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई) में शिवसेना ही सत्ता में है, और कार्यक्रम को रोकने का प्रयास किया, बहरहाल, पुलिस के दखल के बाद हालात काबू में आ गए |
एमसीजीएम पर पिछले 20 साल से शिवसेना-बीजेपी गठबंधन काबिज है, और अगले साल की शुरुआत में फिर चुनाव होने हैं, मुंबई बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष किरीट सोमैया ने कई बार शिवसेना को निशाना बनाया है, और बार-बार आरोप लगाते रहे हैं कि स्थानीय निकाय में माफियाराज और भ्रष्टाचार का बोलबाला है |