Delhi-NCR, Home, State, हिंदी न्यूज़

सांप्रदायिक झड़प के बाद दिल्ली का हौज काजी का थोक बाजार बंद

सांप्रदायिक झड़प के बाद दिल्ली का हौज काजी का थोक बाजार बंद

नई दिल्ली डेस्क/ पुरानी दिल्ली में हौज काजी का थोक बाजार मंगलवार को भी बंद रहा। हालांकि दो दिन पहले हुई सांप्रदायिक झड़प के बाद क्षेत्र में थोड़ी शांति जरूर लौटी है। झड़प के बाद मामले को शांत करने के लिए तैनात की गई पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कारण पूरा इलाका किसी किले की तरह दिख रहा था। पुलिस का कहना है कि दंगा भड़काने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि स्कूटी की पार्किंग को लेकर रविवार देर रात हंगामा हो गया जो तेजी से सांप्रदायिक होता चला गया।

प्रदर्शनकारियों के कुछ छोटे समूहों द्वारा सांप्रदायिक नारे लगाने के बाद दिल्ली पुलिस और स्थानीय निवासियों ने उन्हें शांति बरतने की अपील की। गौरतलब है कि हौज काजी हार्डवेयर उत्पाद का एक थोक केंद्र है। क्षेत्र में पनपे तनाव के बाद स्थानीय सांसद एवं मंत्री हर्षवर्धन ने इलाके का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मैंने लाल कुआं क्षेत्र में पुराने दुर्गा मंदिर का दौरा किया। मंदिर के अंदर मूर्तियों की तोड़फोड़ निराशाजनक थी। हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों में से किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस अधिकारी इस सामले में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे थे। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लोगों को किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की। सुरजेवाला ने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने केंद्र को सूचना दी थी, मगर स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद यहां स्थिति सामान्य नहीं हुई है और दोनों तरफ से नारेबाजी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *