Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सीएम योगी का कांग्रेस पर हमला कहा- कांग्रेस के ‘डीएनए’ में झूठ

सीएम योगी का कांग्रेस पर हमला कहा- कांग्रेस के 'डीएनए' में झूठ

बहराइच डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके ‘डीएनए’ में ही झूठ है । योगी ने लखीमपुर में एक चुनाव जनसभा में कहा, ‘कांग्रेस के डीएनए में ही झूठ है । वो कहते हैं कि हम न्याय देंगे । हम पूछते हैं कि हमेशा से तुम यहां के लोगों के लिए अन्याय किए हो अब क्या न्याय करोगे ।’

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दलाली नहीं होती है । अगर योजना का पैसा भेजा जाता है तो पूरा पैसा लाभार्थियों के पास पहुंचता है । योगी ने कहा कि एक तरफ जब कांग्रेस की सरकार थी, तो पाकिस्तान के आतंकी जवानों का सिर काट कर ले जाते थे लेकिन आज जवान शहीद होते हैं तो पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया जाता है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय आतंकवादियों के साथ नरमी से पेश हुआ जाता था । सपा—बसपा काल में आतंकियों के नाम से मुकदमे वापस लिये जाते थे । कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे लेकिन आज आतंकवादियों को उनकी भाषा में जवाब दिया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार के पांच साल और कांग्रेस सरकार के 55 साल की तुलना करें, अगर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के दो साल और सपा—बसपा के 17 साल के कार्यकाल की तुलना करें तो भाजपा का पलड़ा भारी रहेगा ।

योगी ने कहा, ‘लोग प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी को अचानक समर्थन नहीं करने लगे हैं। इतनी धूप में भी लोग ऐसे ही नहीं आए हैं । यह पांच वर्षों में मोदी जी द्वारा किया गया परिश्रम और कार्य है ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *