Site icon TV INDIA LIVE

एनआईए ने केरल में आईएसआईएस के 6 संदिग्ध गिरफ्तार किए

एनआईए ने केरल में आईएसआईएस के 6 संदिग्ध गिरफ्तार किए

नई दिल्ली डेस्क/ राष्ट्रीय जांच एंजेसी (एनआइए) ने देश में आतंकी हमलों की कथित साजिश रचने को लेकर रविवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया। राज्य से 21 लोगों के लापता होने के बाद से एजेंसी जांच कर रही है। इन लोगों के आईएसआईएस में शामिल होने की बात मानी जा रही है।

इस अभियान में एनआइए को केरल, दिल्ली और तेंलगाना के पुलिस अधिकारियों ने सहायता की। एनआइए के एक प्रवक्ता ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर केरल, दिल्ली और तेलंगाना की पुलिस के साथ एनआइए की टीमें संदिग्धों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही थी।

जांच एजेंसी सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान केरल के मंसीद एलियास उमर अल हिंदी, अबु बशीर एल्यिास राशिद, स्वालिह मोहम्मद टी एल्यिास युसुफ, सफवान पी, जसीम एनके और रमशाद नागीलन कैंडिल इलियास आमु के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए सभी छह लोगों को आज एर्नाकुलम की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version