Site icon TV INDIA LIVE

भाजपा, प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए दलित मुद्दे को जिन्दा रख रहा है विपक्ष : रूपानी

भाजपा, प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए दलित मुद्दे को जिन्दा रख रहा है विपक्ष : रूपानी

अहमदाबाद डेस्क/ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने गुजरात के ऊना में दलितों पर अत्याचार के घटना पर विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि ” विपक्षी दल गुजरात को , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और भाजपा को बदनाम करने के लिए इस मुद्दे को ज़िंदा रखने में दिलचस्पी रखतें है | ऊना में दलितों पर अत्याचार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी लेकिन विपक्षीय राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे का उपयोग उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखतें हुए कर रहे हैं और राजनीतिक दल भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं |

श्री रूपानी ने गुजरात में दलितों के खिलाफ मामले 300 प्रतिशत बढ़ने के कांग्रेस के आरोपों को झूठा बताकर एक सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस और भाजपा के शासनों में दलितों पर अत्याचार के मामलों की तुलना करें तो भाजपा सरकार में इनमें कमी आई है। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में दलितों पर अत्याचार के मामलों के आंकड़े साबित करते है कि गुजरात ऐसा राज्य है जहाँ उनके खिलाफ अपराध काम है |

Exit mobile version