Site icon TV INDIA LIVE

मुख्यमंत्री जयललिता के हेल्थ रिपोर्ट एक हफ्ते से जारी नहीं की गयी

मुख्यमंत्री जयललिता के हेल्थ रिपोर्ट एक हफ्ते से जारी नहीं की गयी

चेन्नई डेस्क/ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री जयललिता 3 सप्ताह से चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती हैं, लेकिन पिछले सात दिनों में उनकी पार्टी और अस्पताल ने उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में कोई रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं की है | जयललिता के स्वास्थ्य के संबंध में अफवाह फैलाने के 50 मामले पुलिस ने अब तक दर्ज किए हैं और आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है |

जयललिता को बुखार और डीहाइड्रेशन की शिकायत के बाद 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में डॉक्टरों ने कंफर्म किया कि लंग इंफेक्शन की वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है | दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल के तीन डॉक्टरों की एक टीम भी चेन्नई जाकर जयललिता के स्वास्थ्य का जायज़ा ले चुकी है |

पुलिस के साइबर सेल ने आम लोगों के सोशल मीडिया अपडेट पर कड़ी नज़र रखी हुई है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह और गलत जानकारी प्रसारित न की जा सके पुलिस ने लोगों को अफवाह नहीं फैलाने की सख्त हिदायत दी है, पुलिस का कहना है कि इस मामले में अधिकतम सात साल की जेल हो सकती है | पुलिस ने कहा है कि “सोशल मीडिया के उपयोगकर्ता मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के संबंध में झूठी और दुर्भावनापूर्ण जानकारी प्रसारित न करें, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी”

Exit mobile version