India

गौरक्षा के नाम पर अराजकता फैलाने वालों को पीएम मोदी की चेतावनी

TIL Desk/New Delhi- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने ‘टाउनहॉल’ कार्यक्रम में बोलते हुए ज़्यादातर गौरक्षकों को गोरखधंधे में लिप्त बताया| उन्होंने कहा, “कुछ लोग गौरक्षक के नाम पर दुकान खोलकर बैठ गए हैं. मुझे इस पर बहुत ग़ुस्सा आता है|”
उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग पूरी रात असमाजिक कार्यों में लिप्त रहते हैं और दिन में गौरक्षक का चोला पहन लेते हैं| मैं राज्य सरकार से कहता हूं कि वे ऐसे लोगों का डोज़ियर बनाएं|”
मोदी इतने पर भी नहीं रूके, उन्होंने कहा है कि ऐसे गौरक्षक में से 80 फ़ीसदी लोग गोरखधंधे में लिप्त हैं|
उन्होंने गौरक्षकों से अपील की है कि वे गाय को प्लास्टिक खाने से बचाएं, ये बड़ी सेवा होगी. उन्होंने ये भी कहा कि कोई स्वयंसेवा किसी को दबाने के लिए नहीं होती|

 

Like us: www.facebook.com/tvindialive
Log on www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *