TIL Desk रामपुर/ समाजवादी पार्टी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, मोदी ने 130 करोड़ जनता को जलील किया है। साथ ही उन्होंने कहा, संवैधानिक कुर्सियों पर बैठे लोग देश को खास राष्ट्र बनाना चाहते हैं। महात्मा, गांधी की हत्यां करने वाले नाथूराम गोड्से का मंदिर बना रहे हैं। मुस्लिमों के बीच नफरत की खाई बनाकर देश के दूसरे बड़े आदमी को अपशब्द कहते हैं। साथ ही, हमें पाकिस्तानी कहते हैं।
-नोटबंदी से 100 से ज्यादा लोग लाइनों में मर चुके हैं।
-मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या फकीरों के पास अपने व्यक्गित जेट जहाज होते हैं?
-सीएम और पीएम बनने से पहले कौन सी ऐसी जायदाद थी, जो उन्होंने छोड़ दी।
-आजम ने कहा कि हमने सीएम अखिलेश यादव से सलाह-मशविरा किया है कि कानूनी जांच-पड़ताल कर हिन्दुस्तान में कहीं भी लाइनों में जितने लोग मरे हैं उन्हें यूपी सरकार 2 लाख रुपए देगी।
-हमारी महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में बीएसपी और बीजेपी ने हमें परेशान किया।
-विरोधी पार्टियों ने लैपटॉप का नाम झुनझुना रख दिया। यही नहीं, बहुत सारे विकास के काम इन लोगों के एतराज के आधार पर रूके।
-एक महीने बाद पूरी दुनिया में भारत की क्या हैसियत होगी, डॉलर के मुकाबले रुपया बहुत नीचे जाने वाला है।
-तीन-चार रईसों को फायदा पहुंचाने के लिए पूरे देश का सत्यानाश कर दिया।
-आजम खां ने कहा कि सीएम ने घोषणा की है कि अगली सरकार में रामपुर में भी मेट्रो होगी।
-पीएम के फैसले को तानाशाही बताते हुए कहा कि लोकतंत्र के रास्ते से जो लोग तानाशाह बनते हैं वह बहुत खतरनाक होते हैं।
-पहले हिटलर भी बहुमत में आया और फिर दुनिया को कहां ले गया।