Site icon TV INDIA LIVE

‘नेहरू के समय से फिलिस्तीन के साथ रहा भारत, अब कोई आवाज उठाने वाला नहीं ‘

'नेहरू के समय से फिलिस्तीन के साथ रहा भारत, अब कोई आवाज उठाने वाला नहीं '

TIL Desk Srinagar/ इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. अब्दुल्ला ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू के समय से हिंदुस्तान फिलिस्तीन के साथ रहा है. अब्दुल्ला बोले, “1917 में अंग्रेजों ने साजिश करके यहूदियों को फिलिस्तीन में बसाया. वहां जो जुल्म हो रहे हैं, मैं उसे बयां नहीं कर सकता. अफसोस इस बात का है कि आज हिंदुस्तान में वो आवाज नहीं है, जो उनके लिए जोर से बोल सके.”

Exit mobile version