Site icon TV INDIA LIVE

पुलिस समन के कारण शमी कोलकाता मे ही रुके

पुलिस समन के कारण शमी कोलकाता मे ही रुके

स्पोर्ट्स डेस्क/ अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा विवाहेत्तर संबध रखने व घरेलू हिंसा के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्थानीय पुलिस द्वारा समन भेजे जाने के कारण कोलकाता में ही रुकना पड़ा है। शमी यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेलने आए थे।

पुलिस द्वारा समन भेजे जाने पर उन्हें यहीं रुकना पड़ा, जबकि उनकी टीम अगले मैच के लिए बेंगलुरु रवाना हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शमी को पुलिस के सामने बुधवार को दोपहर 2 बजे हाजिर होने को कहा गया है। पुलिस उनसे उनके ऊपर लगाए गए आरोपों के संबंध में पूछताछ करेगी। दिल्ली को अपना अगला आईपीएल मैच 21 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ खेलना है।

सूत्रों ने बताया, ‘वह समन के कारण यहीं रुक गए हैं, जबकि दिल्ली की टीम बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई।’ सूत्रों के मुताबिक, शमी बुधवार शाम को टीम से जुड़ सकते हैं। शमी के करीबी सूत्र ने बताया कि वह अपने वकील से इस मामल में उठाए जाने वाले अगले कदम को लेकर चर्चा कर रहे हैं। शमी के खिलाफ मामला 8 मार्च को जाधवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था। हसीन जहां ने शमी पर पाकिस्तानी महिला से पैसे लेने और मैच फिक्सिंग जैसे आरोप भी लगाए थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी समिति (सीओए) ने उन्हें निर्दोष पाया था।

Exit mobile version